सपा पार्टी पर भीड़ जुटाने के मामले में केस दर्ज, आचार संहिता, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

SP

नई दिल्ली, यूपी चुनाव से ठीक पहले सपा पार्टी के खिलाफ वर्चुअल इवेंट में भारी भीड़ जुटाने के आरोप में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर दिया गया है।

दरअसल आज बीजेपी छोड़कर आए कई मंत्रियों, विधायकों को सपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, जिसमे भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस मामले में राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली पुलिस थाने में समाजवादी पार्टी (सपा) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बीजेपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और अन्य विधायकों के पार्टी में शामिल होने के लिए शुक्रवार दोपहर सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली बिना पूर्व अनुमति के हुई। उन्होंने कहा, सूचना मिलने पर पुलिस टीम को सपा कार्यालय भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में धारा 144 लागू है।

वहीं, समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यह हमारे पार्टी कार्यालय के अंदर एक वर्चुअल इवेंट था। हमने किसी को नहीं बुलाया, लेकिन लोग आए। सपा नेता ने यह भी कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के मंत्रियों के दरवाजे पर और बाजारों में भी भीड़ है, लेकिन उन्हें सिर्फ हमसे दिक्कत है।

 

 

SHARE