मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती हुई नफरत और दीगर अहम मुद्दों पर 13 जनवरी को वेबीनार, देश के विगत मुस्लिम रहनुमाओं की होगी शिरकत

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) हाल ही में देश के कई राज्यों में धर्म संसद चली। जिसमें खुलेआम मुसलमानों के नरसंहार की बात कही जा रही थी। इतना ही नहीं मुस्लिम महिलाओं को एक ऐप के जरिए बदनाम करने की कोशिश भी की गई।

बुल्ली बाई नाम की ऐप में 100 से भी ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को टरगेट किया गया। लेकिन सरकार ने इन मामलों में अभी तक कोई सख्त कर्रवाई नहीं की। इन्हीं मुद्दो को देखते हुए मिल्लत टाइम्स की तरफ से 13 जनवरी को एक नेशनल वेबिनार रखा जा रहा है। यह वेबिनार 6 शाम बजे रात 9 बजे तक चलेगा।

वेबिनार में मुल्क के मौजुदा हालतों के बारें में बात की जाएगी। इस वेबिनार में तमाम अहम तंजीमों के लोग जैसे AIMPLB से सैयद खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी, डॉ मंजूर आलम, प्रो. मोहम्मद सलीम इंजीनियर, मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सल्फी, अनीस अहमद, नवेद हामीद,  प्रो. अख्तरुल वासे, मौलाना अब्दुल्लाह खान आजमी शामिल होंगे। यह हमारे वेबिनार के स्पीकर रहेंगे।

इस वेबिनार का मकसद है मुल्क में मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना। माब लिंचिंग, मुसलमानों को नामाज पढ़ने से रोका जा रहा, महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश, मुसलमानों के नरंसहार, धर्म संसद ऐसे तमाम मसलों पर बात होगी।

इस वेबिनार के कनवेर है सैफुर रहमान और एंकर शम्स तबरेज कासमी रहेंगे। नेशनल वेबिनार एक ही समय पर ट्विटर, फेसबुक. यूट्यूब पर लाइव रहेगा। हमारी अपील है की इस वेबिनार में हमसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े।

https://youtube.com/c/MillatTimesTV

SHARE