एडिटर्स गिल्ड ने मुस्लिम महिला पत्रकारों को निशाना बनाने की आलोचना, कहा- सरकार जल्द करे सख्त कार्रवाई

App

नई दिल्ली,  एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने देश में ‘महिला पत्रकारों के लगातार ऑनलाइन उत्पीड़न’ की निंदा करते हुए कहा कि ‘यह सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का उपहास है, और कानून का उल्लंघन है।

गिल्ड ने कहा है कि सरकार को ऐसी आपराधिक सोच रखने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे पत्रकार अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा के द्वारा मंगलवार को जारी एक संदेश में कहा गया है कि हाल ही में यह देखने में आ रहा है कि जो भी पत्रकार सरकार की आलोचना करते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। जो वर्तमान सरकार और सत्ताधारी दल के मुखर आलोचक रहे हैं, इस तरह के हमले उन्हें धमकी के तहत चुप कराने की कोशिश मेंका प्रयास हैं। यह सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का मजाक, और कानूनी तौर पर उल्लंघन है।

SHARE