पांच राज्यों में कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अब नहीं दिखेगी पीएम मोदी की तस्वीर

चुनाव आचार संहिता के लागू होने से अब पांच राज्यों में covid वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय पांच निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों को जारी किए जा रहे कोड सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर कुछ फिल्टर लगाएगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा की और साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में जहां एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा, वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक मतदान होगा। सभी पांच राज्यों में 10 मार्च को मतगणना होगी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com