यूपी में लड़ाई 80% vs 20% में है, एडवोकेट महमूद प्राचा ने योगी के बयान का बताया असली मतलब

Prcha

नई दिल्ली, यूपी में चुनावी माहौल जारी है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग अब भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी पर अपने आंकड़े थोप रहे हैं। क्योंकि ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा। मसलन 80 फीसदी समर्थक एक तरफ (भाजपा) होंगे। 20 फीसदी समर्थक दूसरी तरफ होंगे।

उनके इस बयान पर मिल्लत टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट महमूद प्राचा ने कहा है कि मनुवादी मानसिकता के लोग अपने लोगों को यह मेसेज देना चाहते है की लड़ाई अब 80% मनुवाद और 20 अबेडकार यानी दलित/ एससी और माइनॉरिटी के बीच है।

महमूद प्रचा ने कहा है कि अब लोगों को समझ जाना चाहिए कि योगी जी खुलेआम कह रहे है 20% लोग उनको वोट नहीं देगें क्योंकि उसमें दलित, ओबीसी और माइनॉरिटी के लोग आते है और श्रावण को इस बात का मैसेज दे रहे की हमें अब खुली लड़ाई लड़नी है।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com