नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) यूपी के हरदोई जिले के मल्लावां गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने क्षेत्रीय कब्रिस्तान में जनाज़े को दफन नहीं करने दिया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स ने मिल्लत टाइम्स को इस घटना की पूरी जानकारी दी है। उसका कहना है कि घटना हरदोई जिले की है। जहां यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के भाई राजेश पाठक ने कब्रिस्तान पर कब्जा कर रखा है। लोगों ने कब्रिस्तान में कब्र तो खोद ली, लेकिन राजेश पाठक ने जनाज़े को दफ्न नहीं होने दिया।
ब्रजेश पाठक ने कब्रिस्तान के आसपास भारी फोर्स जमा करवा दी थी, ताकि लोग जनाजे को दफन नहीं कर सके। पुलिसवालों ने मुसलमानों को जनाज़े को दफन करने से रोक दिया। जब दूसरे दिन भारी संख्या में वहां मुसलमान इकट्ठा हुए तो वहां DM, SDM भी मौजूद थे, लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकाल पाए।
ऐसा लगता है जैसे कानून सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है। इतना बवाल होने के बाद भी उस जगह जानजे को दफनाने नहीं दिया गया। इसके बाद मुसलमानों ने जानजे को दूसरी जगह दफनाया दिया। इस मामले में वहां के लोगों ने दंडनीय कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।
महोदय @hardoipolice कृपया मामले की जाँच कर आवयश्क कार्रवाई करें… https://t.co/DpHpFnEuPH
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) January 5, 2022