नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) मुसलमानों को लेकर बढ़ती नफरत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का बताया जा रहा है।
जिसमें कुछ हिंदू समुदाय के लोग मुसलमानों का बहिष्कार करते हुए कसम खा रहे है कि, उनके साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगें और उन्हें अपनी जमीन तक भी नहीं बेचेंगे, न ही किराए पर देंगे ।
वह शपथ लेते हुए बोल रहे है कि हम हिन्दू मुसलमानों के साथ काम नहीं करेंगे। इस वीडियो को सुनकर ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार के आने बाद लोगों में एक दूसरे के लिए इतनी नफरत हो चुकी है कि इसका बहिष्कार खुलेआम चल रहा है। लोग शपथ लेते हुए यह भी बोल रहे है कि अगर हमारे गांव में कोई सब्जी वाला आता है तो उसकी पहले पहचान करेगें तभी सामान खरीदगें।
लुंड्रा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कुंडीकाला गांव में कथित तौर पर 5 जनवरी को शूट किया गया वीडियो गुरुवार को सबके सामने आया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और जांच शुरू की अधिकारियों के मुताबिक, एक जनवरी को दो गांवों के लोगों के बीच एक विवाद हो गया था। इसके बाद ही यह वीडियो वायरल हुआ।
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सरगुजा का है जहां कुछ हिंदुत्व के लोग शपथ ले रहे हैं कि "हम हिंदू किसी मुस्लिम दुकानदार से माल नहीं खरीदेंगे,हम हिंदू किसी मुसलमान को अपनी जमीन न तो बेचेंगे और न ही किराए पर देंगे,
हम हिन्दू मुसलमानों के साथ काम नहीं करेंगे"@bhupeshbaghel को मुबारकबाद दे pic.twitter.com/CrBebQ0A5t— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) January 7, 2022