दिल्ली में कोरोना के एक दिन में आए 15000 से ज्यादा मामले, 6 की मौत

Corona

नई दिल्ली, दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना  के 15097 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 15.34% पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 6 मौतें भी हुई हैं।

वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं। गुरुवार यानी आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 15097 नए मामले दर्ज हुए. इससे पहले 8 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए है।

नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी  की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को यह आंकड़ा 10,665 पर था और आज 15097 तक पहुंच गया है।

इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए।  बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com