मौलाना सज्जाद नोमानी का बयान- ओवैसी साहब से मिलने का ख्वाहिशमंद हूं

Owasi

नई दिल्ली, मिल्लत टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए मौलाना सज्जाद नौमानी ने कहा है कि औवैसी साहब की इस बात से मैं सहमत हूं कि यूपी में मुसलमान को दबाया जा रहा है। वहीं यूपी में मुसलमानों का सियासी वजन जीरो कर दिया गया है। उनका कोई वजूद नहीं रहा है, आए दिन सपा की रैलियों में मुस्लिम लीडरोंके साथ बदसलूकी होती है। मौलाना सज्जाद बोले की ओवैसी साहब और हमारी मुलाकात से मुसलमानों के मसले का हल निकालेगा।

उन्होंने यह भी कहा की मेरी सेहत इस लायक नहीं है की मे औवेसी साहब से मिल साकू। अगर वो तशरीफ लाए राबता करे तो मुझे खुशी होगी। साथ ही हमारी मुलाकात से कुछ समस्याओं का हल निकालेगा।

बता दें MIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर मुस्लिम नेताओं और मौलनाओं ने आरोप लगया था कि वह किसी से मिलना नहीं चाहते और खुद बड़े लीडर बनना चाहते है। वहीं इस मामले में बेरिस्टर औवेसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा की यूपी में जिन मुस्लिम नेताओं और मौलनाओं को मेरी बात से तकलीफ हुई वह मुझसे मिल सकते है। वो आयें मुझसे मिलें उनकी तकलीफ़ दूर कर दूंगा।

https://twitter.com/PramodChturvedi/status/1477317288248295425

SHARE