हरिद्वार धर्म संसद: एफआईआर में यति नरसिंहानंद और सागर सिंधु का नाम भी शामिल

नए साल की शुरुआत में भड़काऊ बयानबाजी के लिए मशहूर यति नरसिंहानंद सरस्वती के लिए बुरी खबर है. भड़काऊ भाषण के मामले में हरिद्वार धर्म संसद में दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम भी शामिल है. यह जानकारी उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने एक बयान में कहा कि वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर प्राथमिकी में दो और नाम जोड़े गए हैं।
अशोक कुमार का कहना है कि धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले की जांच के बाद एफआईआर की कॉपी में सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद का नाम शामिल किया गया है. एफआईआर में धारा 295ए भी जोड़ी गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में दिए गए भाषण को लेकर काफी बवाल हो रहा है. राहुल गांधी ने भी इस संबंध में बयान जारी कर जहर उगलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हिंदुत्व हमेशा नफरत और हिंसा फैलाता है। इसकी कीमत हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई चुकाते हैं। लेकिन अब और नहीं।” विवादित बयान देने के लिए कांग्रेस ने संतों की तीखी आलोचना की थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com