पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट, एक की मौत

Punajb blast

नई दिल्ली, पंजाब की लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका  होने की खबर सामने आई है। हाई अलर्ट के बावजूद गुरुवार दोपहर लगभग सवा बजे लुधियाना के कोर्ट परिसर में बम धमाका हुआ।

यह धमाका परिसर की दूसरी मंजिल स्थित बाथरूम में हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के शीशे तक चटक गए। इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाके के बाद गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। वहीं पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमाके के बाद सीएम चन्नी लुधियाना जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक होने की वजह से एंटी नेशनल लोग सक्रिय हो गए है।

बाथरूम के अंदर से मिले क्षत विक्षत शव का सिर और टांगें दोनों उड़ चुकी हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि वही यहां बम को प्लांट करने के लिए आया था और खुद इसका शिकार हो गया। पुलिस की शक की सूई मृतक की तरफ घूम रही है। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। साथ ही जिला प्रशासन के दफ्तर को भी खाली करवाया गया। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।

घटना के कुछ समय बाद ही गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपध्याय मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक टीम के अलावा दिल्ली से एनएसजी टीम को बुलाया गया है। ताकि पता चल सके कि आखिरकार धमाके लिए कौन सी सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com