प्रदर्शन के दौरान बोली आदिवासी लड़की, सर हमको बना दो कलेक्टर सबकी मांगे पूरी कर देंगे

adivasi ladki

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के झाबुआ नौकरी के लिए कुछ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान बैरिकेडिंग के ठीक पीछे खड़ी लड़की चिल्लाकर कहती है, ‘नहीं तो सर हमको कलेक्टर बना दो, हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देगें। इस प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जैसी ही लड़की अपनी मांगे बताती है पीछे से हंसी की आवाजें आने लगती हैं। इस लड़की के वायरल हो रहे वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ ने इसे आदिवासी शेरनी कहा तो कई लोग इसे उसका जौहर कहकर प्रशंसा कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो झाबुआ के कलेक्टर आफिस के बाहर का बताया जा रहा, जहां यह छात्राएं प्रदर्शन कर रहीं हैं।

बता दें कि इस धाकड़ लड़की का ये वीडियो मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से है, जहां कुछ छात्र नौकरी न मिलने पर कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी बैरिकेड के पीछे खड़ी लड़की तेजी से चिल्लाई और कहने लगी कि ”नहीं तो सर हमको कलेक्टर बना दो, हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देगें। आप कर नहीं पाते हैं तो। किसके लिए बनी है सरकार? जैसे कि हम भीख मांगने के लिए यहां आते हैं। हमारे गरीब के लिए तो कुछ व्यवस्था करो। हम इतनी दूर से आते हैं आदिवासी लोग, पैसे कितने किराया देकर आते हैं।’

 

SHARE