अकाली दल की सरकार बनने पर हर छोटे दुकानदारों को बीमा मुफ़्त दिया जाएगा : सुखबीर बादल

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर हलका करतारपुर के गाँव पचरंगा नज़दीक अकाली दल बादल के उप प्रधान गुरदीप सिंह लाहदड़ा की तरफ से आयोजित की गई रैली को संबोधन करते सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पंजाब के लोगों को कई तरह की सहूलतें देने के ऐलान करते आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत कर शब्दिक हमले किये। इस रैली को संबोधन करते उन कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में वोटों लेने के लिए जो ऐलान किये जा रहे हैं उन को पहले दिल्ली में लागू किया जाना चाहिए। इस के साथ ही उन कांग्रेस पार्टी पर हमला करते कहा कि पिछले पौने पाँच साल के समय दौरान कांग्रेस पार्टी का मुख्य मंत्री कभी भी आम लोगों में नहीं विचरा। अब वोटों नज़दीक देख कर कांग्रेस की तरफ से पंजाब के लोगों को अपने हक में करन के लिए धड़ाधड़ ऐलान किये जा रहे हैं जिन में से अमल किसी पर भी नहीं किया जा रहा। उन आगे कहा कि अकाली दल बसपा की सरकार बनने पर 25 हज़ार की आबादी वाले हर इलाको में एक बड़ा सरकारी स्कूल खोला जायेगा जिस में पाँच हज़ार विद्यार्थियों के पढ़ने की सुविधा होगी और इस स्कूल में ही अध्यापकों के रहने के लिए भी घर बनाऐ जाएंगे। उन आगे कहा कि जिन किसानों के पास एक भी बिजली की मोटर का कनैक्शन नहीं है सरकार बनने के बाद पहले हफ्ते ही ऐसे किसानों को तुरंत ट्यूबवैलों के लिए बिजली के कनैक्शन जारी किये जाएंगे। पंजाब के नीले कार्ड धारकों की बात करते उन कहा कि पंजाब सरकार ने भारी संख्या में गरीबों के नीले कार्ड काट दिए हैं। अकाली दल की सरकार बनने के बाद तुरंत लोगों के नये नीले कार्ड बना कर उन को सहूलतें दीं जाएंगी। नीले कार्ड धारकें को बता लाख तक का सेहत बीमा मुफ़्त दिया जायेगा इस के साथ ही नीले कार्ड धारक की हर घर की महिला प्रमुख को दो हज़ार रुपए प्रति महीना ख़र्च के तौर पर भी दिए जाएंगे। छोटे दुकानदारों की बात करते उन कहा कि हर छोटे दुकानदार का बता लाख का सेहत बीमा, बता लाख का जीवन बीमा और बता लाख का आगजनी का बीमा सरकार की तरफ से मुफ़्त किया जायेगा और इस का ख़र्च पंजाब सरकार उठावेगी। हलका करतारपुर से बसपा और अकाली दल के सांझे उम्मीदवार बलविन्दर कुमार की प्राप्तियाँ बताते उन्होंने कहा कि हलके लोग उन को वोटों डाल कर एमएलए बनाने हलका करतारपुर में दस बड़े स्कूल खोले जाएंगे अंत में जत्थेदार गुरदीप सिंह लाहदड़ा की तरफ से सुखबीर बादल को श्री साहब और सिरोपायो दे कर सनमानत किया गया और रैली में पहुँचे लोगों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन पूर्व डायरैक्टर हरबलिन्दर सिंह बोलीना की तरफ से किया गया इस मौके दूसरे के इलावा अमृतपाल सिंह खरल कलाँ, रजिन्दरपाल सिंह रोमी डल्ला, रणजीत सिंह, परमजीत कुमार पंमा, अमरजीत लड़ोआ, पिरथीपाल सिंह बल्ल, सन्दीप सिंह मुमन्दपुर, सतवंत कौर आंगणवाड़ी यूनियन प्रधान, सुखजीत सिंह औलख, नरिन्दर सिंह भटनूरा, मलिन्दर सिंह गढ़ीबखशा, जर्नैल सिंह कंधाला गुरू, शबदल सिंह तलवंडी, सतनाम सिंह सरपंच, मनजीत सिंह लाली, कैप्टन सतपाल सिंह, लंबरदार कुलवंत सिंह मल्ली, चंचल कुमारी, हरप्रीत कौर, विजै कुमार पूर्व समिति मैंबर, संगीता सैनी समिति मैंबर, मनी सैनी डल्ली, अमरजीत सिंह अखाड़ा, इन्द्रजीत सिंह भटनूरा, जोगिन्द्र सिंह बाहोपुर, सतविन्दर सिंह मंगा, सुखदेव राज सरपंच जलोवाल कालोनी, अमरजीत सिंह नंगल आराइयं, बलविन्दर सिंह इट्टांबधी आदि उपस्थित थे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com