लुधियाना जामा मस्जिद में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का जोरदार स्वागत

काले कानूनों की वापसी सर्व धर्म एकता की जीत है : शाही इमाम पंजाब

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट  : लुधियाना, 18 दिसंबर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरदार बलबीर सिंह राजेवाल आज लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पहुंचे, जहां शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी की अगुवाई में एकत्रित हुए बड़ी तादाद में शहर के मुसलमानों ने राजेवाल जी का जोरदार स्वागत किया। राजेवाल पर फूलों की वर्षा की गई और जय जवान जय किसान के नारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि किसान आंदोलन में पहले दिन से ही मरहूम शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई और पंजाब के सभी मुसलमान इस आंदोलन में शामिल हुए। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से काले कानूनों की वापसी सर्व धर्म एकता की जीत है इसे रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा। शाही इमाम ने कहा कि देश में जो भी लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटना चाहते है उनको कभी कामयाब नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आज बलबीर सिंह राजेवाल का सम्मान इसलिए भी कर रहे हैं कि पंजाब के इस सपूत ने अपनी लगन, मेहनत और दृढता से मोर्चे में मुख्य भूमिका निभाई है। इस अवसर पर जामा मस्जिद प्रबंधकों की ओर से राजेवाल को सम्मानित भी किया गया। जामा मस्जिद में मुसलमान भाइयों को संबोधन करते हुए बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन में सभी का साथ ही काले कानूनों की वापसी की वजह बना। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि सरकारों ने इस आंदोलन को बार-बार धर्म का रंग देकर नाकाम करने की कोशिश की थी लेकिन आप सब के साथ ने ऐसी सभी साजिशों को नाकाम बना दिया। राजेवाल ने कहा कि विशेष कर पंजाब भर से जब किसान दिल्ली मोर्चे पर गए तो सभी गांवों में रह रहे मुस्लिम भाई भी आंदोलन में साथ रहे। उन्होने कहा कि सभी लोग याद रखें कि हमने किसान आंदोलन को स्थगित किया है रद्द नही किया जब भी जरूरत महसूस हुई तो दोबारा मोर्चा लगाया जाएगा।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com