नई दिल्ली, पाकिस्तान के कराची में शनिवार दोपहर एक धमाका हुआ। इस धमाके कम के कम 14 लोगों के मौत की खबर है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि यह विस्फोट कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक के पास हुआ है।
इस धमाके में घायल 12 लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधिकारी जफर अली शाह ने कहा कि विस्फोट एक निजी बैंक के नीचे स्थित एक नाले (नाली) में हुआ।
पुलिस का दावा है कि स्थानीय प्रशासन ने नाली की सफाई करने के लिए नोटिस भी दिया था। लेकिन परिसर खाली न होने से इसमें देरी होती रही। पुलिस ने बताया है कि विस्फोट में बैंक की इमारत और पास का एक पेट्रोल पंप को भारी नुकसान पहुंचा है।
#BREAKING: Gas explosion in an HBL branch Shershah area, #Karachi pic.twitter.com/5Y678LiXpt
— Asad Ali Toor (@AsadAToor) December 18, 2021
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विस्फोट के वीडियो में एक क्षतिग्रस्त इमारत और विस्फोट स्थल पर मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।