यूपी के भाजपा सांसद ने रेसलर को मंच पर जड़ा थप्पड़

नई दिल्ली, भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी के एक पहलवान को बीच स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया।

ये वाकिया है अंडर-15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का जिसका आयोजन शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में हो रहा था। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने संघ के अध्यक्ष से माफी की मांग करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।

इस मामले में झारखंड रेसलिंग एसोसिएशन के अक्ष्यक्ष भोलानाथ सिंह ने हस्तक्षेप किया और मामले को कुछ हद तक संभाला। सिंह मौजूदा समय में यूपी के गोंडा से भाजपा सांसद भी हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल इस प्रतियोगिता के लिए एज (उम्र) वेरिफिकेशन के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान की उम्र 15 साल से ज्यादा निकली। जिसके कारण उसे प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। इसके बाद रेसलर ने पहले शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद स्टेज पर पहुंचकर संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण से बहस करने लगा।

कुछ देर बाद रेसलर ने उन्हें रिंग में उतरने की धमकी भी दी। बहुत समझाने के बाद जब रेसलर स्टेज से नहीं उतरा और वहीं चिल्लाता रहा। फिर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने अपना आपा खो दिया और वहीं सबके सामने रेसलर के थप्पड़ जड़ते हुए उसे स्टेज से भगाया।

 

 

 

 

SHARE