यूपी: लखनऊ से लेकर मैनपुरी तक अखिलेश यादव के करीबियों पर आयकर विभाग के छापे

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं के आवासों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी की गई, जो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे हैं.
NDTV की खबर के मुताबिक, शनिवार सुबह आयकर विभाग ने लखनऊ के जैनिंदर यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घरों पर छापेमारी की. खबरों के मुताबिक छापेमारी करने के लिए आयकर अधिकारियों की पूरी फौज के साथ पहुंचे थे।

आयकर विभाग की टीम घर के कोने-कोने की छान बीन कर रही है। विभाग की टीमें जहां भी जाँच कर रही हैं, इन घरों को सुरक्षाबलों ने अपने घेरे में लिया है और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
आयकर की टीम शनिवार सुबह मऊ स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर छापेमारी करने पहुंची. टीम जब अंदर जांच कर रही थी तो सपा कार्यकर्ताओं ने बाहर हंगामा कर दिया। अशांति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को नजरबंद कर दिया गया था.
उधर, लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास जैनिंदर यादव के आवास पर भी छापेमारी की गई है. आयकर विभाग की एक टीम ने जैनिंदर यादव के घर की गहन तलाशी ली। साथ ही आयकर विभाग की टीम ने अखिलेश यादव के पास आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी छापेमारी की. इस बीच टीम किसी को भी घर में घुसने नहीं दे रही है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com