गुरुग्राम: खुले में नमाज को लेकर हिन्दू संगठन ने फिर किया विरोध, नमाजियों से जबरदस्ती लगवाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

Naamz

नई दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर काफी दिनों से बवाल जारी है। इस बीच आज भी खुले में नमाज को लेकर फिर हंगामा हुआ।

इस दौरान गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में हिन्दू संगठन के लोग और नमाजी आमने-सामने आ गए। इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने नमाजियों के सामने भारत माता की जय के नारे लगाने की शर्त रखी। आखिरकार नमाज अदा करने वाले लोगों ने उनके दवाब में आकर भारत माता की जय बोली और फिर इबादत की।

बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीते शुक्रवार को गुरुग्राम के सभी 37 चिन्हित जगहों की नमाज की परमिशन को रद्द कर दिया था।

वहीं, जानकारी न होने के चलते उद्योग विहार के पार्क में कुछ लोग नमाज के लिए पहुंच गए थे. इस दौरान नमाजियों को हिन्दू संगठन के लोग के विरोध को सामना करना पड़ा. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच कई बार तनातनी भी हुई, लेकिन आखिरी में भारत माता की जय के नारे लगाने के बाद नमाज अदा की गई. जबकि हिन्दू संगठन के लोग के साथ नमाजियों के जयकारे लगाने के वीडियो भी सामने आए हैं।

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com