अखिलेश का बीजेपी पर वार- चुनाव आते ही धर्म का चश्मा लगा लेती है, यूपी में लोग चाहते हैं बदलाव

Akilesh yadav

नई दिल्ली, यूपी चुनाव से पहले समाजवादी विजयरथ यात्रा रायबरेली पहुंची। यहां पर अखिलेश यादव ने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा का सातवां चरण प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि हम तो छोटे दलों को साथ लेकर चल रहे हैं। प्रदेश की जनता को सिर्फ धोखा मिला है। अब जनता यूपी में परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि परिवर्तन होगा। कहा चुनाव आते ही भाजपा धर्म का चश्मा लगा लेती है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठों की सरकार है। इस सरकार को बदलना है। अखिलेश ने योगी पर तंज कसते हुए कहा, बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता, साढ़े चार साल में बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए, 100 को 112 करके पुलिस का कबाड़ा कर दिया।

अखिलेश ने बछरावां में पहली सभा की। वह जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे। पहले दिन बछरावां, हरचंदपुर, सरेनी में भ्रमण किया। रायबरेली टोल प्लाजा से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनाव विजय रथ चलने के बाद चुरुआ पहुंचा। यहां पर अखिलेश यादव ने हनुमान जी के दर्शन कर विजय का आशीर्वाद लिया। आज तीन विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। बाकी तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा अगले दिन करेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब खाद की जरूरत होती है तो किसानों को समय पर खाद नहीं मिलती। लाइन में लगकर खाद मिली भी तो घर जाकर बोरी देखी तो पता चला पांच किलो खाद पहले से ही चोरी हो गई। उन्होंने आगे कहा कि कहा यह जाता है कि बाबा 24 घंटे काम करते हैं। 24 घंटे काम करने वाले मुख्यमंत्री किसानों की फसल का दाम नहीं दे पा रहे हैं। काम करते हैं, तभी खाद नहीं मिल रही।

बीएड वाले भी बेरोजगार हैं। माताओं बहनों की समाजवादी पेंशन छिन गई। सरकार बनी तो पहले से तीन गुना पेंशन दी जाएगी। सपा सरकार में एम्स को जमीन दी गई। तब एम्स अस्पताल बना। बाबा बिजली कारखाने का नाम नहीं जानते। साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश के बिजली कारखाने का नाम भी नहीं रट पाए हैं, पर बिजली के बिल से लोगों को करंट लगता है।

लाल वाले सिलिंडर नहीं भरवा पा रहे हैं। लाल सिंलिंडर के चलते ही लाल रंग से डर रहे हैं। घरों में सिलिंडर नहीं भरवा पा रहे हैं तो स्टूल बना दिया गया है। उसके ऊपर लोग समान रख रहे हैं। माताएं-बहनें परेशान हैं। आज कमाई आधी हो गई है और महंगाई दोगुनी हो गई है।

बताओ कैसे मुनाफा आएगा और कैसे खुशहाली आएगी? बच्चे पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं। शिक्षकों की जान चली गई, बीमारी के कारण 700 से ज्यादा टीचरों की जान चली गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों की कोरोना से जान गई सरकार उनकी मदद करे लेकिन सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com