झारखंड की नेशनल शूटर कोनिका ने किया सुसाइड, सोनू सूद ने गिफ्ट की ٖथी जर्मन राइफल

Konika

नई दिल्ली, झारखंड की धनबाद निवासी नेशनल राइफल शूटर खिलाड़ी कोनिका लायक ने कोलकाता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह पिछले 1 साल से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं।

कोनिका धनसार के अनुग्रह नगर के रहने वाले पार्थो लायक की पुत्री थीं। इस घटना की जानकारी कोलकाता पुलिस ने कोनिका के पिता को फोन करक दी। खास बात यह है कि इस राइफल से कोनिका खेलती थी वह उन्हें सोनू सूद ने दी थी। लायक सोनू सूद  ने कोनिका जर्मन राइफल भेंट की थी। ताकि वह अपने मकसद से पीछे ना हटे।

सोनू ने ट्वीट कर कोनिका से कहा था- ‘मैं आपको राइफल दूंगा, आप देश को मेडल देना।’ बता दें कि कोनिका की जल्‍द ही शादी होने वाली थी। कोनिका अक्टूबर 2021 में ट्रेनिंग लेने गुजरात गई थीं। उसके बाद वहां से कोलकाता गई थीं। पुलिस आत्महत्या के मामले में कारणों की जांच कर रही है।

मौत की खबर मिलने के बाद धनसार के अनुग्रह नगर में गम का माहौल है। कोनिका की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके। उनके पास खुद की राइफल न होने की वजह से वह दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलने जाती थीं। उन्‍होंने राइफल को लेकर अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सोनू सूद ने कोनिका लायक के लिए 2.5 लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी थी।

 

SHARE