हरियाणा में रोहिंग्या की झुग्गियों में लगी आग, 130 झुग्गियां जलकर हुई खाक

Fire

नई दिल्ली, हरियाणा के नूह से रोहिंग्या कैंप में आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। यह घटना 15 दिसंबर की बताई जा रही है।

इससे पहले भी इन्हीं झुग्गियों में कई साल पहले आग लग चुकी है। आग की वजह से किसी की मौत होने और कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

फिलहाल आग लगने का कारण भी नहीं पता है। नूंह के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी डॉ. सुभीता ढाका व सीटीएम जयप्रकाश भी मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान डीसी ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए इनके लिए पूरे प्रबन्ध किए जाएंगे।

बता दें कि म्यांमार देश से विस्थापित होने के बाद भारत के कई राज्य में रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं. वहीं हरियाणा के नूंह जिले में ये बड़ी तादाद में रहते हैं।

दरअसल, म्यांमार की सरकार ने 1982 में राष्ट्रीयता कानून बनाया था, जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों का नागरिक दर्जा खत्म कर दिया गया था। इसके बाद से ही म्यांमार सरकार रोहिंग्या मुसलमानों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करती आ रही है। जिसके बाद ये लोग पड़ोसी देशों में शरण लेते रहते हैं।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com