मंत्री को बर्खास्त न करना सरकार की नैतिक दुविधा का संकेत: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी कांड की एसआईटी जांच सामने आने के बाद से विपक्ष सरकार पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रालय से हटाने का दबाव बना रहा है. कांग्रेस खासकर संसद में और सड़कों पर, सोशल मीडिया पर लगातार यह मांग कर रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक अपराधी का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार उसकी नैतिक दुविधा का सबसे बड़ा संकेत है. नरेंद्र मोदी की धार्मिक पोशाक और धार्मिक होने का ढोंग इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि आप एक अपराधी का बचाव कर रहे हैं,

गौरतलब है कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि यह लापरवाही से गाड़ी चलाने का नहीं बल्कि एक साजिश के तहत आशीष मिश्रा और उसके साथियों ने यह किया है, जिसने योजना बनाकर किसानों की हत्या की है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा एक सोची समझी साजिश थी। एसआईटी ने अदालत से प्राथमिकी से लापरवाही से वाहन चलाने की धारा को हटाने और नए प्रावधान लागू करने का अनुरोध किया है। लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा राज्य के गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com