नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह निधन हो गया है। भारतीय वायु सेना ने एक बयान में बताया, ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर से हमें गहरा दुख है। उनका आज सुबह निधन हो गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि वह 08 दिसंबर 21 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए थे। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’
IAF is deeply saddened to inform the passing away of braveheart Group Captain Varun Singh, who succumbed this morning to the injuries sustained in the helicopter accident on 08 Dec 21. IAF offers sincere condolences and stands firmly with the bereaved family.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 15, 2021