गुजरात :’पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ के आयोजन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, पोस्टर फाड़कर किया आग के हवाले

gujrat

नई दिल्ली : गुजरात के सूरत स्थित एक रेस्तरां में लगे पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल के बैनर को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फाड़कर आग के हवाले कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा किया, नारेबाजी की और इस फ़ूड फेस्टिवल का विरोध किया।

हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि दुश्मन देश के नाम पर भारत में कोई फेस्टिवल का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। दावा है कि रेस्तरां संचालक ने गलती स्वीकार की और कहा कि वह पाकिस्तान शब्द से परहेज करते हुए मुगलई खाना परोसेंगे।

दरअसल सूरत के रिंग रोड पर स्थित टेस्ट आफ इंडिया रेस्तरां की ओर से 12-22 दिसंबर तक पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। रेस्तरां की तरफ से डिनर में पाकिस्तानी व्यंजन परोसा जा रहा था। जब इसकी भनक विहिप व बजरंग दल को लगी तो उनके कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा किया और बैनर फाड़कर उन्हें जला दिया।

‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ का संचालन करने वाले ‘शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स’ के संदीप डावर ने कहा कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से ‘पाकिस्तानी’ शब्द हटा देंगे क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि आगे से हम पाकिस्‍तानी शब्‍द का इस्‍तेमाल भी नहीं करेंगे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com