विधानसभा के सामने दो युवकों ने की आत्महत्या करने की कोशिश

UP

नई दिल्ली, यूपी के लखनऊ से दो युवकों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें विधानसभा के सामने दो युवकों ने आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे है।

यहां पर दिन-दहाड़े एक युवक ने अपने ऊपर केरोसीन का तेल डालकर खुद को आग में झोकने का प्रयास किया। ऐसे में इस बीच विधानसभा की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते दोनों युवकों को बचा लिया। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक कहा से था और कौन था।

वायरल वीडियो के मुताबिक यूपी विधानसभा के सामने दो युवकों ने केरोसीन तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। विधानसभा की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को मौके पर दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक ट्रक मोहनलाल गंज थाने में है बंद। ट्रक न छोड़ने पर परेशान होकन युवकों ने आत्मदाह का प्रयास किया है।

SHARE