21 साल बाद चंडीगढ़ की हरनाज़ सिंधु ने जीता ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब

नई दिल्ली: भारत ने मिस यूनिवर्स 2021 में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज़ कौर सिंधु ने 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है।पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज़ सिंधु चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर ११ से पोस्ट ग्रेजुएट की पूर्व छात्रा हैं। पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज़ सिंधु ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है। इससे पहले साल 2000 में भारतीय ब्यूटी लारा दत्ता को यह अवॉर्ड मिला था. उनसे पहले सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं।

21 साल की सिंधु ने इस्राइल के इलियट में 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खिताब जीता। मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेस ने हरनाज़ सिंधु को मिस यूनिवर्स 2020 का ताज पहनाया। सीएनएन न्यूज चैनल के मुताबिक सिंधु ने 79 प्रतियोगियों को हराकर खिताब अपने नाम किया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com