महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर वार- डाकुओं की तरह कश्मीर को लूट रहे ये लोग

Mehaboba

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है। युवा सम्मलेन को अनुमति न दिए जाने की वजह कोविड-19 पाबंदियों को बताया गया।

वहीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इसकी आलोचना करते हुए “गड़बड़” करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं को रोका गया. उन्हें पीटा गया। यहां तक कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, इसको कोविड का बहाना लेके उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गई है। साथ ही महबूबा मुफ्ती ने घाटी में युवाओं की आवा दबाने से इसकी तुलना की हैं।एसएचओ राम मुंशीबाग को  हिदायत दी जाती है कि गुपकार में इस प्रकार का कोई कार्यक्रम न हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा, आज हमारे नौजवान यहां आना चाहते थे, लेकिन उन्हें आना नहीं दिया जा रहा है।

पत्रकारों को भी कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया गया. पीडीपी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती के आवास पर सम्मेलन को विफल किए जाने के बाद पार्टी ने यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास अपने मुख्यालय में इसे आयोजित करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने कार्यालय को भी सील कर दिया। उन्होंने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है।

मुफ्ती ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर डाले गए एक वीडियो संदेश में अधिकारियों के इस कदम को ‘गड़बड़’ बताया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पार्टी से जुड़े युवाओं से बात करना चाहती थी। अब उन्हें (अधिकारियों को) कोविड की याद आ गई और इस कार्यक्रम में गड़बड़ कर दी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com