नई दिल्ली: यूपी में मुसलमानों के साथ लिंचिंग की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र का है। जहां मोहम्मद आसिफ नाम के एक लड़के पर कुछ हिंदू लड़कों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। आसिफ ने आरोप लगते हुए कहा कि जब वह बाल कटवाने बाइक से गौसपीर दरगाह के पास पहुंचा तब संदीप यादव ने बाइक से धूल उड़ाने का आरोप लगाते हुए मां-बहन की गाली देते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
आरोप है कि उसके साथ धर्मेंद्र, रंजीत, कल्लू, भोलू समेत पांच-छह अज्ञात लोगों ने भी राड,सरिया बिजली के केबल और लाठी डंडा से हमला शुरू कर दिया। आसिफ को इतनी बेरहमी से पीटा गया की वह बेहोश हो गया। वहीं इस बीच मोहम्मद आरिफ ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो लड़को ने उसे भी पीटा।
मोहम्मद आसिफ का आरोप है कि जब वो बाल कटवाने जा रहा था तब संदीप यादव एवं उसके साथियों ने उसपर हमला कर दिया, बेहोश होने तक उसकी बेरहमी से पिटाई की, बीच बचाव करने आए मोहम्मद आरिफ को भी पीटा, मामला जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र का है। तहरीर में 11 लोगों को नामजद कर आरोपित किया गया है। pic.twitter.com/WgI3umcNA7
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) December 12, 2021
वहीं हिंदू संगठन के लोगोंने जाते-जाते जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि दोबारा इस रास्ते पर दिखाई पड़ा तो जान से मार देंगे। इस बात की भनक गांव के लोगों को लगी तो लोग आक्रोशित हो उठे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी थाने पहुंच गए और मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी मांग करने लगे। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पांच नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।