हरियाणा के बाद अब बिहार में खुले में नमाज पढ़ने पर विवाद

Naamz Jumma

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) हरियाणा में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ। वहीं अब बिहार में भी खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा होता दिखा रहा है। नमाज को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने एक विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा की सरकार ने खुले में नमाज पर रोक लगाई है, बिहार में भी वैसा होना चाहिए। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था  खुले में नमाज नहीं होने दी जाएगी। इससे पता चलता की बीजेपी के नेताओं के मन में जहर भरा है।

विधायक बचौल ने नीतीश कुमार से रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि वे इसकी पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा की सरकार ने खुले में नमाज पर रोक लगाई है, बिहार में भी वैसा होना चाहिए।

खुले में और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए। शुक्रवार को सड़कों को जाम कर देना, सड़क पर नमाज पढ़ना, ये कैसी पूजा पद्धति है। अगर आस्था की बात है घर में या मस्जिद में नमाज पढ़ें। आखिर मस्जिद क्यों है।

ऐसा करने से सौहार्द बिगड़ेगा के सवाल पर उन्होंने कहा, अब अगर ऐसा नहीं किया तो सौहार्द बिगड़ेगा। 75 साल पहले धर्म के नाम पर भारत का विभाजन हुआ। लेकिन, मुद्दा आज भी वहीं के वहीं है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर क्या करेंगे ये वो ही जानें, लेकिन दुनिया ये काम कर रही है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com