नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) बीते सालों में भारत में पत्रकारिता के कई रूप देखने को मिले। टीवी पर नफरत, हिंसा से लेकर झूठ, प्रोपोगंडा सब पकड़ा जा चुका है। लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इतिहास में शायद कभी ऐसा हुआ हो।
पत्रकार दीपक चौरसिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने से यह साफ लग रहा है उन्होंने दारु पी रखी है। वीडियो में आप देख सकते है कि दीपक चौरसिया टीवी स्क्रीन पर लाइव हैं, वह सीडीएस विपिन रावत पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन इस बातचीत में उनकी जुबान बुरी तरह लड़खड़ा रही। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पत्रकार अविनाश दास ने लिखा है कि, टीवी न्यूज़ मीडिया के स्वर्ण काल में शराब पीकर एंकरिंग करने के मामले में दीपक चौरसिया ने सबसे पहले बाज़ी मार ली है। अब ये चलन चल पड़ेगा। देखते हैं दीपक को कौन मात देता है।
टीवी न्यूज़ मीडिया के स्वर्ण काल में शराब पीकर एंकरिंग करने के मामले में दीपक चौरसिया ने सबसे पहले बाज़ी मार ली है। अब ये चलन चल पड़ेगा। देखते हैं दीपक को कौन मात देता है! pic.twitter.com/f47kh6FRCU
— Avinash Das (@avinashonly) December 10, 2021
स्वाती चतुर्वेदी ने यह वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि, क्या पूपइंडिया ने इस “पत्रकार” पर #GeneralBipinRawat और मरने वाले अन्य लोगों का अपमान करने के लिए हमला किया है? क्या धोखेबाज राष्ट्रवादी भक्तों का चलन हो गया है कि उन्हें हवा में नशे में होने के कारण बर्खास्त कर दिया जाए? सभी म्यूट मोड पर।’
Has PoopIndia attacked this “journalist” for disrespecting #GeneralBipinRawat & the others who died? Have the fraud nationalist bhakts trended that he be sacked for being drunk on air? All on mute mode https://t.co/F6rAk1CDKI
— Swati Chaturvedi (@bainjal) December 10, 2021
विराज शंकर (@virajshankar) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन इस पर कोई एक्शन लेंगे? अशोक कुमार पांडे (@Ashok_Kashmir) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि ऐसा लगता है कि दीपक नशे की हालत में चैनल पर बैठे हैं। कह नहीं सकता, समझ नहीं पाएंगे लोग।