‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का 80% पैसा प्रचार पर खर्च : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर एक बार निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा फर्जी है। असल में नारे का मतलब है छवि बचाओ, फोटो छपाओ।

दरअसल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना। इस स्कीम की शुरुआत 2015 में हुई थी। लोकसभा में गुरुवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी बीजेपी सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है।’

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com