नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक बार फिर खुले में जुमे की नमाज को लेकर कुछ हिंदू संगठन ने विरोध किया। कई हिंदुत्व समूहों ने 10 दिसंबर को सेक्टर 37 में मुस्लिम विरोधी नारे लगाए।
समूहों ने दावा किया कि वो कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे।
दोपहर में जुमे की नमाज के वक्त जब मौके पर चंद नमाजी पहुंचे तो हिंदू संगठनों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और वहां से भगा दिया। मुस्लिम समूहों का कहना है कि उन्होंने समुदाय के सदस्यों से ऐसे हिंदुत्व तत्वों के साथ टकराव से बचने और उनसे सेक्टर 37 में यहां नमाज अदा करने के लिए नहीं आने के लिए कहा है।
बता दें इससे पहले कई गुरुद्वारा समितियों ने गुरुद्वारे में मुस्लिमों से नमाज पढ़ने के लिए कहा था। हालांकि गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े रहने के अपने वादे को दोहराया है।
गुड़गांव: आज सेक्टर 37 के मैदान में जुमे की नमाज़ ना हो इसलिए हिन्दू संगठनों ने मैदान को गाड़ियों से भर नमाज़ियों को नमाज़ पढ़ने से रोका, कार,ट्रकों का इस्तेमाल कर मैदान में आवाजाही बंद कर कहा कि आज हम CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे है।
वीडियो : @ZakirAliTyagi pic.twitter.com/oWTTuMqLtT— Millat Times (@Millat_Times) December 10, 2021
वहीं करीब दो हफ्ते पहले भी गुरुग्राम के सेक्टर-12 ए इलाके में नमाज को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि कथित तौर पर कुछ लोगों ने नमाज की जगह पर वॉलीबॉल कोर्ट बना लिया था।
Hindutva groups chant anti-Muslim slogans as they occupy the site at #Gurugram’s Sector 37 where Muslims would earlier offer namaz.
"Na mullon ka na qazi ka, yeh desh hai Veer Shivaji ka"@TheQuint pic.twitter.com/sZDzPjZxeK
— Meghnad Bose (@MeghnadBose93) December 10, 2021