गुरुग्राम : एक बार फिर हिन्दू संगठनों ने जुमे की नमाज़ का किया विरोध, नमाजियों के साथ की धक्का-मुक्की

नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक बार फिर खुले में जुमे की नमाज को लेकर कुछ हिंदू संगठन ने विरोध किया। कई हिंदुत्व समूहों ने 10 दिसंबर को सेक्टर 37 में मुस्लिम विरोधी नारे लगाए।

समूहों ने दावा किया कि वो कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे।

दोपहर में जुमे की नमाज के वक्त जब मौके पर चंद नमाजी पहुंचे तो हिंदू संगठनों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और वहां से भगा दिया। मुस्लिम समूहों का कहना है कि उन्होंने समुदाय के सदस्यों से ऐसे हिंदुत्व तत्वों के साथ टकराव से बचने और उनसे सेक्टर 37 में यहां नमाज अदा करने के लिए नहीं आने के लिए कहा है।

बता दें इससे पहले कई गुरुद्वारा समितियों ने गुरुद्वारे में मुस्लिमों से नमाज पढ़ने के लिए कहा था। हालांकि गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े रहने के अपने वादे को दोहराया है।

वहीं करीब दो हफ्ते पहले भी गुरुग्राम के सेक्टर-12 ए इलाके में नमाज को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि कथित तौर पर कुछ लोगों ने नमाज की जगह पर वॉलीबॉल कोर्ट बना लिया था।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com