पश्चिम में बीजेपी का सूरज डूबने जा रहा है ,मेरठ के “परिवर्तन संदेश रैली” से अखिलेश यादव का ख़िताब

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन कर चुके समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एक साथ आज मेरठ में रैली की ,मेरठ में एक संयुक्त जनसभा को संबोधित किया। “परिवर्तन संदेश रैली” की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। समाजवादी की तरफ से ट्वीट किया गया “किसानों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा”।
अखिलेश यादव ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को “खाद के लिए लाइन में लगना पड़ा, दवा और ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगना पड़ा” यह बीजेपी सरकार नाकाम हो चुकी है ,बीजेपी का सूरज पश्चिम में डूबने जा रहा है और जनता इन सब का हिसाब 22 लेने के लिए तैयार बैठी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा इनका प्रचार, इनकी तस्वीर झूठी है ,इनके झूठ के फूल से खुशबू नहीं आ सकती,चिलमजीवी लोग विकास नहीं कर सकते हैं,उन्होंने कहा कि पलायन की बात करने वाले पलायन होकर खुद आए हैं।अबकी बार इनको जनता वापस भेजकर रहेगी ,अखिलेश में कहा कि पूर्वांचल में खदेड़ा हो रहा है ,डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है।

SHARE