शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा नहीं देना मोदी सरकार की बड़ी भूल होगी: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की सूची पेश की. उन्होंने कहा कि सरकार को जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा और रोजगार मुहैया कराना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसानों के नाम पर मुआवजा नहीं दिया गया तो यह और भी बड़ी गलती होगी और प्रधानमंत्री कितनी बार माफी मांगेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने 70 किसानों की एक और सूची बनाई है, जो हरियाणा के किसानों से संबंधित हैं। सरकार कहती है कि उनके पास किसानों के नाम नहीं हैं, इसलिए हमारे पास नाम हैं। मैं चाहता हूं कि किसानों का क्या हक है और जिसके लिए प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है और कहा है, उसे पूरा किया जाए और प्रभावित किसानों को मुआवजा और नौकरी दी जाए।
इस बीच राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आंदोलनकारी किसानों के नाम पर मुआवजा नहीं देना, नौकरी नहीं देना और किसानों के खिलाफ पुलिस केस वापस नहीं लेना बड़ी भूल होगी. प्रधानमंत्री कितनी बार माफी मांगेंगे?” गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सुबह लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस पेश करते हुए किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की थी.

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com