पैगाम ए इंसानियत ने देश और इसकी दिशा पर रखा प्रोग्राम, कई बड़े लोगों ने की शिरकत

pegaum

नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) पैगाम ए इंसानियत की ओर से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हाल में 5 दिसंबर को एक प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें देश के हालात पर बाचतीत करने के लिए बड़े-बड़े लोग जैसे- गौरव बल्ला, राजकुमार भाटी, दिनेश वार्ष्णेय, चिराग पासवान, एके आनंद, डी राजा, कल्बे रुशैद, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिरकत की। देश और दिशा इस प्रोग्राम का विषय था।

वहीं देश और दिशा” विषय पर सेमिनार में चिराग़ पासवान ने कहा कि समस्याएं गिनाने के मुक़ाबले उन समस्याओं का हल ढूँढ़ना बेहद ज़रूरी। हर दौर की समस्याएं अलग, अलग है जैसे मेरी तुलना मेरे ही पिता से कर मेरा वजूद ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। मीडिया के मौजूदा हालात पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय ने कहा कि टीवी न्यूज़ चैनल्स ख़बरों के बजाए मनोरंजन और नफ़रत परोस रहे हैं।

इन बुरे हालात में भी देश के किसान और देश के नौजवान हम सबके लिए उम्मीद की किरण है। सेमिनार में बोले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम। उन्होंने देश की दशा और दिशा बदलने के लिए खुल कर अपनी बात कहने की ज़रूरत। उत्तर प्रदेश के चुनावों को साम्प्रदायिक रंग देने की पूरी तैयारी, सतर्क रहने की ज़रूरत है।

इसी प्रोग्राम में कुछ पत्रकारों को अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। जिनके नाम हैं, मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज कासमी, संतोष भारती, साक्षी जोशी, खुर्शीद रब्बानी, अमिताभ अग्निहोत्री, सभी पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित हुए।

मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज कासमी को हाल ही में पत्रकार मौलवी मोहम्मद बाक़र अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें मिल्लत टाइम्स शुरू से ही गरीबों, कमजोरों, अल्पसंख्यकों और उत्पीड़ितों के मुद्दों को उठाता रहा है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com