मुख्यमंत्री निवास के बाहर टीचर्स का प्रोटेस्ट, सिद्धू ने भी की शिरकत

sidhu

नई दिल्ली: (फरहीन सैफी) दिल्ली सरकार के गेस्ट शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना दे रहे हैं मगर अभी तक दिल्ली में गेस्ट टीचरों को स्थाई जगह नहीं मिल पाई है।

इसके विरोध प्रदर्शन में दिल्ली में गेस्ट टीचर्स मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे थे अब इस आंदोलन में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोज सिंह सिद्धू भी शामिल हो गये हैं।

इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, दिल्ली में शिक्षकों के हजारों पद खाली है, लेकिन सरकार सिर्फ गेस्ट टीचर के पद भर रही है।

हाल ही में केजरीवाल ने पंजाब में सभा की और कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार आते है सभी टीचर्स को परमानेंट कर दिया जाएगा। इस बात पर सिंधु ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 22,000 से ज्यादा गेस्ट टीचर बीते सात साल से परमानेंट होने का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली में 22 हजार गेस्ट टीचर्स से बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा है। जबकि सटीक नीति बनाकर विकास करना चाहिए। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने सामने है। इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था। अब नवजोत सिंह सिद्धू गेस्ट टीचर्स के समर्थन में धरना देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब दे रहे हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com