बुलंदशहर में हाजी यूनुस के काफिले पर हमला, 4 घायल

HAJI YUNUS
फोटो- जी न्यूज

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) बुलंदशहर में RLD नेता हाजी यूनुस के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। यह घटना रविवार दोपहर बताई जा रही है। स्विफ्ट कार में आए 5 हमलावरों ने काफिले पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की हैं।

इसमें 4 लोगों को गोलियां लग गई हैं। 2 की हालत नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। हमले के बाद आरोपी अपनी कार छोड़कर भाग निकले।

हाजी यूनुस रविवार दोपहर बुलंदशहर के गांव भाईपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। यह गांव बुलंदशहर में शिकारपुर बाइपास के पास पड़ता है। समारोह से लौटते वक्त स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने पूरे काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।

हाजी यूनुस ऑडी कार में बैठे हुए थे। इस कार पर 20 से ज्यादा गोलियों के निशान हैं। हाजी यूनुस के हाथ में गोली लगने की खबर है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है।

फिलहाल तीन घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में लाया गया है, जबकि दो को दिल्ली रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में हाजी यूनुस के समर्थकों का जमावड़ा लग गया है। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बता दें, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस ने बसपा छोड़ कल ही रालोद का दामन थामा था।

SHARE