नगालैंड में बड़ा बवाल, फायरिंग में 13 लोगों की मौत

firing

नई दिल्ली, नगालैंड में शनिवार रात को हुई अंधाधुंध फायरिंग 13 नागरिकों की मौत की खबर है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

यह घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है। खबरों के मुताबिक, जमकर बवाल हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। फायरिंग की घटना के बाद आई तस्वीरों में गाड़ियों को जलते हुए दिखा गया। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें उग्रवादियों के संभावित आंदोलन की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया सूचना के आधार पर, तिरु, सोम जिला, नगालैंड के क्षेत्र में एक सघन अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी।

इस बीच नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की जांच के लिए सीएम ने एसआईटी का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “मोन के ओटिंग में में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है।

मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मामले की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के मुताबिक, न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं।”

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी दुखी हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी और शोक संतप्त परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी।”

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com