योगी के डिप्टी सीएम मौर्य ने मुसलमानों के खिलाफ उगला ज़हर, कहा- लुंगी-जालीदार टोपी वाले गुंडों से दिलाई निजात

Keshav

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) योगी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। एक बार फिर रैली के दौरान केशव मौर्य मुसलमानों के लिए जहर उगलते नजर आए।

केशव मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज में व्यापारियों के सम्मेलन में कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। जालीदार टोपी लगाए बंदूक-गोली लिये व्यापारियों को डराने का काम करते थे। शिकायत पर धमकी देते थे। ऐसे लोगों से भाजपा ने निजात दिलाई है। आने वाले चुनाव में यह सब कुछ याद रखना है। उनके इस बयान से साफ लगता है उनके अंदर मुसलमानों के प्रति कितनी नफरत है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विडियो में केशव मौर्य कह रहे हैं, ”पहले कितने लुंगी छाप गुंडे घूमते थे, जालीदार टोपी लगाए हुए रायफल-बंदूक लिए हुए व्यापारियों को धमकाने का काम कौन करता था? आपकी जमीनों पर कब्जा करना और शिकायत करने नहीं जाने की धमकी कौन देता था? ये सारा कुछ याद रखना, मैं कोई ऐसी बात नहीं कह रहा हूं जो नहीं हुई होगी।

यूपी के डिप्टी ने कहा कि भाजपा व्यापारियों, गरीबों, किसानों, नौजवानों सभी के लिए काम कर रही है, लेकिन हम सुरक्षित ही नहीं रहेंगे। तो हमारे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित कैसे रहेगा? सपा के कई दलों से गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए केशव ने कहा कि सपा के साथ लोकदल हो या पर लोग दल।

गठबंधन को लेकर तमाम बयान आते हैं। लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा औऱ लोकदल सभी मिल गए लेकिन भाजपा को रोक नहीं पाए थे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2012 में भी लोगों के दिल में भाजपा थी, लेकिन कई बार लोगों को लगता था कि बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी।

हमारे मतदाताओं ने कभी सपा  को हराने के लिए तो कभी बसपा (BSP) को हराने के लिए मतदान किया। अब सभी को मालूम है कि ये सभी मिल जाएं तब भी भाजपा जीतेगी। हमारी तीन सौ से ज्यादा सीटें आएंगी और यूपी विधानसभा चुनाव में फिर से सरकार बनाएंगे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com