वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन

नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शनिवार को अंतिम सांस ली। उनकी हालत खराब होने के बाद 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी हालत काफी नाजुक होने के बाद पिछले तीन दिनों से ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे।

विनोद दुआ की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल लाया गया था। 67 साल के विनोद दुआ मीडिया में एक जाने- पहचाने नाम हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यहां चिन्ना दुआ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद से ही विनोद दुआ की सेहत में लगातार गिरावट देखी गई। इधर दुआ की हालत नाजुक होने के बाद उनकी बेटी और जानी-मानी कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने इंटाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि उनके पिता की हालत गंभीर है, उनके लिए दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।

इधर इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर होने के बीच ही उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थीं। ऐसे में उनकी बेटी मल्लिका ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऐसी खबरें फैलाना गलत है। उन्होंने कहा कि वह पिता के स्वास्थ्य से जुड़ी हर अपडेट वो खुद ही साझा करेंगी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com