मुंबई टेस्ट: एजाज़ पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़

मुंबई: न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ एजाज़ पटेल ने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. एजाज़ पटेल ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ हैं। एजाज़ से पहले अनिल कुंबले और जीम लेकर यह कारनामा कर चुके हैं।
अनिल कुंबले ने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में किया था। इस बीच, जीम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट हासिल किये थे ।
गौरतलब है कि एजाज़ पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में 47.5 ओवर फेंके और 12 ओवर मेडन डाल कर 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है । न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजाज़ पटेल ने यह कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com