राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ का खतरा! एलएनजेपी अस्पताल में 12 मरीज भर्ती

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का एक नया रूप ओमिक्रॉन का खतरा मंडला रहा है . आशंका जताई जा रही है कि कर्नाटक के बाद ओमिक्रॉन भी दिल्ली में दाखिल हो गया है, लेकिन अभी तक संदिग्धों की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इन सभी को इलाज के लिए (एलएनजीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि अन्य की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कहा जा रहा है कि चारों संदिग्ध ब्रिटेन, फ्रांस और नीदरलैंड से भारत लौटे हैं। वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एलएनजेपी में शुक्रवार तक 8 मरीज भर्ती थे। सभी बीमारियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com