बेंगलुरु पुलिस की बर्बरता, सलमान को इतना मारा कि एक हाथ कंधे तक काटना पड़ा…

नई दिल्ली(रुखसार अहमद) बेंगलुरु पुलिस पर बर्बरता के गंभीर आरोप लगे हैं। एक 22 साल के मुस्लिम युवक की पुलिस ने बैटरी चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। पहले सलमान को वार्थुर पुलिस स्टेशन में तीन दिन तक चोरी के एक केस में बंद रखा गया। पुलिस कस्टडी में उसे इतना मारा गया कि उसके एक हाथ में इन्फ़ेक्शन हो गया और हाथ कंधे तक काटना पड़ा।

बता दें पूर्व बेंगलुरु के निवासी सलमान एक चिकन की दुकान पर काम करता था, कोविड में उसकी नौकरी चली गई। अक्टूबर के आख़िर में उसे कार बैटरी चोरी करने के इल्ज़ाम में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। सलमान का कहना है कि 27 अक्टूबर को रात के तकरीबन 10:30 बजे पुलिस सादे कपड़ों में उसके घर पर आई।

सलमान का कहना है कि पुलिस जिस गाड़ी में आई थी उस पर केरल का नंबर प्लेट लगा था। सलमान ने बताया, “मुझे वार्थुर थाने ले जाया गया और तीन आदमियों ने बुरी तरह मारा। मैंने तीन कार बैटरी चुराने का जुर्म कुबूल कर लिया। मुझे वो उन लोगों के पास ले गए जिनको मैंने बैटरी बेची थी, इसके बाद मुझे फिर थाने लाया गया और वो जुर्म भी कुबूल करने को कहा गया जो मैंने नहीं किए थे। सलमान अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

उसका कहना है कि जब उसने दूसरे जुर्म कुबूल करने से इंकार किया तब पुलिस ने उसे और मारा। सलमान का बेंगलुरु पुलिस पर आरोप है कि उसे तीन आदमी तीन दिन तक बारी-बारी से मारते रहे। तीनों ने सलमान के दायें हाथ पर लगातार मारा। सलमान की मिन्नतें इन लोगों ने अनसुनी कर दी।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1465723080668434434

31 अक्टूबर को सलमान को पुलिस ने रिहा किया। सलमान ने घर आकर पैन किलर खाए लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई। उसकी चोट बिगड़ती चली गई और उसके हाथ ने काम करना बंद कर दिया। सलमान के परिजनों ने उसे सरजापूरा स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसका हाथ काटना पड़ेगा.

सलमान अपने घर में अकेला कमाने वाला शख़्स है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है और सलमान के इलाज में 3.5 लाख खर्च हो चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर व्हाइटफ़ील्ड, डी.देवराज ने वार्थुर क्षेत्र के एसीपी से मामले की रिपोर्ट मांगी है।

सलमान के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस पहले उसे बैट्री चोरी के आरोप में उठाती है, फिर उसे कस्टडी में इतना पीटती है कि उसके एक हाथ में गहरी चोट आती है। सलमान की माँ उसे इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाती है जहाँ उसके हाथ में इंफेक्शन के बाद डॉक्टर को सलमान का हाथ काटना पड़ता है

SHARE