हमें गोडसे का नहीं गांधी-नेहरू का हिन्दुस्तान चाहिए :महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती एक बार फिर बीजेपी पर हमलवार हुई। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि हम गोडसे के हिन्दुस्तान के साथ नहीं रह सकते।  हमें गांधी, नेहरू का हिन्दुस्तान चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर को अपने साथ रखना है तो 370, 35ए और कश्मीर का मसला हल करने के साथ रखना होगा।

महबूबा ने बनिहाल में एक जनसभा में कहा कि डंडे, बंदूक, लाशों को दबाने के बलबूते पर कश्मीर को साथ नहीं रख सकते। बंदूक के बलबूते पर अमेरिका भी अफ़ग़ानिस्तान पर राज नहीं कर सका।

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से कहा कि यदि वह कश्मीर रखना चाहता है तो अनुच्छेद 370 बहाल करे और कश्मीर मुद्दे का हल करे। उन्होंने कहा कि लोग ‘अपनी पहचान एवं सम्मान’ वापस चाहते हैं और वह भी ब्याज के साथ।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने हमारी किस्मत का फैसला महात्मा गांधी के भारत के साथ किया था, जिसने हमें अनुच्छेद 370 दिया, हमारा अपना संविधान और ध्वज दिया तथा (नाथूराम) गोडसे के साथ नहीं रह सकतें।

महबूबा ने लोगों से एकजुट होने और संविधान द्वारा प्रदत्त विशेष दर्जा बहाल करने के समर्थन में उनके संघर्ष तथा लोगों की पहचान एवं सम्मान की सुरक्षा के लिए अपनी आवाज बुंलद करने को कहा।

उन्होंने कहा कि ”हमने महात्मा गांधी के भारत के साथ अपनी किस्मत का फैसला किया, जिसने हमें अनुच्छेद 370, हमारा संविधान और ध्वज दिया। यदि वे हमारी हर चीज छीन लेंगे तो हम भी अपना फैसला वापस ले लेंगे।

उन्हें सोचना होगा कि यदि वे अपने साथ जम्मू कश्मीर को रखना चाहते हैं तो उन्हें अनुच्छेद 370 बहाल करना होगा और कश्मीर मुद्दे का हल करना होगा।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बगैर कहा, ”हमारे खुद के कुछ लोग उस वक्त नाराज हो जाते हैं जब मैं जम्मू कश्मीर में शांति और (कश्मीर) मुद्दे के हल के लिए पाकिस्तान से वार्ता करने की मांग करती हूं। वे मुझे देशद्रोही और राष्ट्र विरोधी करार देते हैं। ‘

उन्होंने भाजपा पर जम्मू कश्मीर के लोगों को जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

महबूबा ने यह भी कहा कि, ”आज वे लोग तालिबान और चीन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं, जिसने (चीन ने) लद्दाख में हमारी जमीन हथिया ली है और अरूणाचल प्रदेश में एक गांव भी बसा दिया है।

उन्होंने 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गए आम लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ”आज चुनाव नहीं है और मैं आपका वोट नहीं मांग रही।

जब चुनाव का समय आएगा, जिसे मन हो उसे आप वोट दें। मैं पीडीपी के लिए आपका समर्थन चाहती हूं ताकि 18 महीने के बच्चे को अपने पिता का शव हासिल करने के लिए सड़क पर फिर से नहीं आना पड़े।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com