श्रीनगर में JKCCS कार्यालय पर NIA का छापा

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार सुबह एक मानवाधिकार संगठन के कार्यालय पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए की एक टीम ने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ सोमवार सुबह यहां अमीरा कदल के पास जम्मू-कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसाइटीज (जेकेसीसीएस) के कार्यालय पर छापा मारा। पिछले साल एनआईए ने संगठन के को-आर्डिनेटर खुर्रम परवेज के आवास सोनावर श्रीनगर में भी छापेमारी की थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com