नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) दलित और मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से दलित और अल्पसंख्यक के साथ लिंचिंग जैसी घटना सामने आती रहती है। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। जहां एक दलित मजदूर का मजदूरी मांगने पर हाथ काट दिया गया। मजदूर की उम्र 45 साल बताई जा रही है।
बता दें रीवा के सिरमौर थाना अंतर्गत डोलमऊ गांव में अशोक साकेत मजदूरी का काम करता था। वहीं गणेश मिश्रा ने अशोक को मजदूरी नहीं दी, वह अशोक को तारीख पे तारीख दे रहा था। जब दलित मजदूर बकाया मांगने उसके घर गया तो इस बात से नाराज होकर गणेश अपना आपा खो बैठा और तलवार से उस पर हमला कर दिया।
इस घटना में मजदूर का हाथ शरीर से अलग हो गया । उसके बाद कुछ लोगों ने मजदूर का हाथ छिपाने की कोशिश भी की थी लेकिन वे असफल रहे। दलित मजदूर संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रह है।
वहीं इस घटना के बाद पुलिस कटा हाथ लेकर अस्पताल पहुंची जहां 3 स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम ने हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया. मजदूर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने धारा 307 और एसटीएससी एक्ट की धारा 3(2)1 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भसीन ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश मिश्रा के साथ ही रत्नेश मिश्रा और सहयोगी चचेरे भाई कृष्ण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।