बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है। कृषि कानून वापसी पर संजय राउत का तंज़

Sanjay-Raut

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद विपक्ष की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. इसी सिलसिले में शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ किया है. संजय राउत ने कहा,
बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो,
किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है।
जय जवान
जय किसान!!

संजय राउत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके बयानों की अक्सर चर्चा होती रहती है. कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा ट्रॅक्टर और जेसीबी का साथ काला कृषी कानुन बिल हुआ साफ…!

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं । अचानक, गुरु नानक के प्रकाश प्रो के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कानूनों की वापसी की घोषणा की। जिसके बाद सभी विपक्षी नेताओं ने सरकार पर तंज़ कसा है। उन सभी कहना है कि सरकार को आखिरकार किसान आंदोलन के आगे झुकना ही पड़ा।
आप को मालूम हो कि किसान पिछले एक साल से दिल्ली की सीमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के कानूनों की वापसी की घोषणा को आगामी चुनावों से जोड़ा जा रहा है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com