नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) गुरुग्राम में खुले नमाज के भारी विरोध के बाद एक हिंदू भाई ने अपनी दुकान नमाज के लिए दी थी। वहीं अब सिख समाज के लोग भी मुसलमानों के समर्थन में आए हैं। उन्होंने जुमे की नमाज के लिए अपने गुरुद्वारों के दरवाजे खोल दिए है। गुरुद्वारा सिंह सभा कमिटी ने कहा है कि अगर मुस्लिम समाज चाहे, तो वे शहर के गुरुद्वारों में आकर नमाज अदा कर सकते हैं।
गुरुद्वारा सिंह सभा कमिटी ने कहा है कि अगर मुस्लिम समाज चाहे, तो वे शहर के गुरुद्वारों में आकर नमाज अदा कर सकते हैं। गुरुद्वारों की कमिटी से जुड़े हैरी सिंधु ने नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, ”खुले में नमाज का विरोध डिस्टर्ब करने वाला है।अगर शुक्रवार का नमाज पढ़ने में मुसलमानों को दिक्कत आ रही है तो उनका स्वागत है, हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं।
गुरुग्राम का सदर बाजार गुरुद्वारा तो नमाजियों के लिए खोल भी दिया गया है। हेमकुंट फाउडेशन से जुड़े हरतीरथ सिंह ने बुधवार, 17 नवंबर को ट्वीट किया, ” सदर बाजार गुरुद्वारा अब मुस्लिम भाइयों के लिए खोल दिया गया है। शहर में हालियों घटनाओं को देखते हुए वे यहां हर दिन नमाज पढ़ सकते हैं।
इससे पहले ओल्ड गुरुग्राम में भी एक युवक ने अपनी दुकान नमाज पढ़ने के लिए दे दी है। अक्षय राव नाम के इस शख्स की मैकेनिक मार्केट में कई दुकानें हैं। इनमें से एक दुकान को उन्होंने मुस्लिम समुदाय को नमाज पढ़ने के लिए दे दिया है।