अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम मे वासु का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल

गंगोह के विश्वामित्र क्रिकेट अकादमी के होनहार खिलाड़ी वासु वत्स का चयन अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। यह सहारनपुर जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है। वासु के पिता सुनील कुमार जलालाबाद के एक स्कूल मे प्रधानाचार्य है। जबकि माँ नीरज सरकारी विधालय मे शिक्षक है।

वासु ने बताया की वह अपनी सफलता का सारा श्रेय सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी को दिया है। वासु वत्स ने बताया की क्रिकेट का अभ्यास उहोने कोच विनय कुमार के निर्देशन में गंगोह की विश्वामित्र क्रिकेट अकैडमी मे लिया है
23/11/2021 को कोलकाता मे टीम के साथ जुड़ना है उसके बाद उनके मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले जायेगे इस उपलब्धि पर विश्वामित्र इंटरनेशनल स्कूल की सचिव पूनम शर्मा और प्रिंसिपल जया कडवाल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वासु के चयन से सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी का माहौल है खुशी के इस अवसर पर अकादमी के खिलाड़ियों ने सभी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाएं इस अवसर मोसिन सैफी सचिन सैनी सुनील कुमार अश्वनी वर्मा संदीप चौधरी अनिल चौधरी प्रिंस शर्मा वंश चौधरी नोमन सादिक़ चौधरी |

रिपोर्ट,रागिब राणा सहारनपुर

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com