कश्मीर में नागरिकों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंची महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली : (Asrar Ahmad) जम्मू कश्मीर में हाल ही में तीन नागरिक के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है इस विरोध प्रदर्शन में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई हैं । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं विरोध इसलिए कर रही हूं क्योंकि यह सरकार आतंकवाद के नाम पर लोगों को मार रही है।महबूबा ने कहा कोई नहीं जानता कि आतंकवादी मारे गए हैं या नहीं, लेकिन हाल ही में तीन नागरिक मारे गए हैं ।

उन्होंने कहा सरकार से हमने मांग की थी और पत्र भी लिखा था की शव को परिवार के हवाले किया जाए पत्र लिखे जाने के बावजूद सरकार ने शव देने से इनकार कर दिया है।


SHARE